WhatsApp Icon

सहतवार आरोग्य स्वास्थ्य मेला में उमड़ी भीड़ ने उठाया जमकर लाभ

Sharing Is Caring:

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला
शहरी क्षेत्र में जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने किया शुभारंभ

प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल, किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर रहा खास जोर
दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 81 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई सेहत की मुफ्त जांच
शहरी क्षेत्र में जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने शुभारंभ किया तो वहीं निदेशक, सामु.स्वा.केन्द्र लखनऊ डॉ ए.के.राय एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने सहतवार आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया।
रविवारीय अवकाश का दिन इस बार जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा । दूर दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले करीब 4580 से अधिक लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला । मौका था मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के आगाज का।इसके पहले आरोग्य मेले में जिले के दो शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 81 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। शहरी क्षेत्र में मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने किया तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया वहीं निदेशक सामु.स्वा.केन्द्र लखनऊ डा० ए०के०राय ने प्रा०स्वा०केन्द्र सहतवार में मेले का उद्घाटन किया | मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। शहर के प्रा०स्व०केन्द्र वयना में मेले का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहां कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किये तथा इस योजना का प्रचार–प्रसार आशा एवं ए०एन०एम०, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से करने पर बल दिया | उन्होंने कहां कि सभी ए०एन०एम० को बुलाकर आयुष्मान भारत योजना पर एक दिवसीय सम्बेदीकरण कार्याशाल का आयोजन किया जाय | इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए । प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्र ने बताया कि 79 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 02 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं।मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी डा० गोविन्द प्रसाद चौधरी .सहित जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख तौर से मौजूद रहे ।

मेले में मिलीं सुविधाएं

• बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच
• गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण
• दवा और सभी पैथालॉजी की जांच निःशुल्क
• निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण
• नसबंदी के लिए पंजीकरण
• आंखों की निःशुल्क जांच
• क्षय रोग की जांच
• परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण

आयुष्मान का गोल्डेन कार्ड भी बना

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर करीब 1450 लोगों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए । सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए ।

ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद

• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श।

(पत्रकार नवल जी की रिपोर्ट)

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.