WhatsApp Icon

श्रीराम चरित मानस अनुष्ठान के समापन पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया:रसड़ा स्थानीय नगर के श्रीनाथ बाबा मठ प्रांगण में श्रीराम चरित मानस पाठ एवं सत्संग अनुष्ठान समिति ब्रम्हस्थान के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम चरित मानस पाठ एवमं संत सम्मेलन भगवान राम के राजतिलक,प्रवचन व भगवान राम,माता जानकी राम दरबार की शोभायात्रा झांकी जलूस निकालने के साथ संपन्न हो गया। रविवार को गाजे-बाजे व भक्ति गीतों से सराबोर यह शोभा यात्रा जुलूस अनुष्ठान स्थल से निकल कर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तमसा तट पहुंचकर सम्पन हो गयी। जहां प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाला यह महायज्ञ सम्पन्न हो गया। भक्ति गीतों से सराबोर यह झांकी जुलूस नगर के ब्रम्हस्थान, सदर बाजार, मुंसफी तिराहा, भगत सिंह तिराहा, प्यारे लाल चौराहा, स्टेशन रोड, प्राईवेट बस स्टाप होते हो संपन्न हो गयी। इस मौके पर श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, अशोक कुमार गुप्ता,दीनानाथ सिंह, रामजी , अशोक जायसवाल, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, भीम जी जायसवाल, हर्ष नारायण सिंह, मिन्टू अग्रवाल, गोपाल जी, मनोज कुमार पाण्डेय उर्फ टुन्ना पाण्डेय, विशाल चौरसिया, रामजी स्टेट,राजा सोनी आदि के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालु प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!