WhatsApp Icon

वित्तविहीन शिक्षकों का भाग्य तय करेगा अधिवेशन:डॉ कृष्णमोहन

Sharing Is Caring:

 

नोट:जनपद बलिया की घटना/दुर्घटना व अन्य सूचना की जानकारी पत्रकार अखिलेश सैनी को 99189 08706 नंबर पर अवश्य दें-धन्यवाद

बलिया:उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक माहसभा के प्रांतीय महासचिव डॉ कृष्णमोहन यादव रसड़ा प्रवास के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 19 जनवरी को जनपद के नगरा के सेंट जान्स स्कूल के सामने शहनाई कामन हाल में संगठन का जनपदीय अधिवेशन व शैक्षिक विचार गोष्ठी में वित्तविहीन शिक्षकों के भाग्य को तय करेगा। क्योंकि इस विशाल कार्यक्रम में अपने भारी उपस्थित से शिक्षक सरकार को हर हाल में मानदेय बहाल करने आदि तमाम मांगो के प्रस्ताव पारित कर उस पर अमल कराने की आवाज बुलंद करेंगे। कहा कि अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर,विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेनू मिश्रा, जिलाध्यक्ष सोनभद्र उमाकांत मिश्रा, रितिका दुबे,प्रांतीय उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहेंगे। कहा कि इस कार्यक्रम में वित्तविहीन शिक्षालयों, शिक्षकों,कर्मचारियों की जो भी समस्याएं हैं उस पर चर्चा की जाएगी। तथा सरकार से पूर्ववर्ती सरकार की भांति बढ़े हुए मानदेय को जारी करने,शिक्षक नियमावली घोषित करने आदि मांगो को पूरा करने की मांग रखी जायेगी। उन्होंने सभी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों से अधिवेशन में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपनी ताकत को प्रदर्शित करने की अपील की है। इसके पूर्व उनके साथ सहसंयोजक फौजदार सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला, जिला महासचिव अजय कुमार सिंह, आलोक रंजन मिश्रा आदि ने भी विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर व्यापक जनसंपर्क किया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.