अम्बेडकरनगर: महामारी कोरोना (covid-19) के दृष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मस्जिदों के इमाम / धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करने का अपील किए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना एक भयानक, वैश्विक संक्रामक रोग है, देश हित के लिए व जनहित के लिए यह जरूरी है कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन के दौरान शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना हम सब का कर्तव्य है। इसलिए हम सबको चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित ना हो, यज्ञ/ पूजन/ अनुष्ठान एवं मस्जिदों में एकत्र होकर सामूहिक नमाज़ ना किया जाए। उन्होंने कहा इस दौरान घरों से कतई बाहर ना निकला जाए, जो भी कार्य करना है घर के अंदर और सोशल डिस्टेंस बनाकर ही करेंl उन्होंने कहा कि घर के सभी सदस्य निरंतर अपने हाथों को सेनीटाइजर एवं कीटनाशक साबुन से धोते रहें। खांसी जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आती है तो तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य एवं जनपद के कंट्रोल रूम के नंबर पर संपर्क स्थापित करें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी अपील किया कि इस दौरान जरूरतमंदों का मदद करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते रहें। उन्होंने कहा जिला प्रशासन निरंतर इसकी निगरानी कर रही है।अभी तक इस जनपद में कोई भी पॉजिटिव संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कर आ रही हैl उन्होंने कहा की जरूरत सामग्री एवं खाद्य पदार्थ निरंतर लोगों तक पहुंचाया जा रहा हैl साथ ही साथ समस्त तहसीलों में कम्युनिटी किचन स्थापित कर दिया गया है ताकि जनपद का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोने पाए। उन्होंने धर्म गुरुओं से यह भी अपील किया कि जो लोग बाहर शहरों से आए हैं उनके सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दिया जाए ताकि उन्हें तत्काल क्वॉरेंटाइन किया जा सके और इस भयानक संक्रमण को रोका जा सकेl उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम सभाओं के प्राथमिक विद्यालयों में क्वॉरेंटाइन विंग स्थापित किया गया है ताकि बाहर से आए लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जा सके। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति समूह बनाकर कोई कार्य न करेंl इस भयानक संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना ही होगाl पुलिस प्रशासन निरंतर इसकी निगरानी कर रही है। जनपद के समस्त सीमा रेखाओं को सीज कर दिया गया है ताकि कोई बाहर शहरों से व्यक्ति प्रवेश ना कर सके। जगह जगह पर बैरिकेडिंग कर लोगों से घरों में रहने की अपील किया जा रहा है ताकि आप अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आप सब के सहयोग से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों के आसपास के लोगों को निरंतर जागरूक करते रहे कि वे अपने अपने घरों में ही रहे, बाहर ना निकले तभी हम इस भयानक वैश्विक महामारी से जीत हासिल कर पाएंगे। इस दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, मस्जिदों के इमाम- अशफ़ाक, मोहम्मद बदर आलम, एस. एम.अरबी, शकील जाफर अली, मदरसा मंज़रे हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अंसारी, मदरसा कंजुल उलूम के प्रबंधक तुफैल अख्तर, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा आदि मौके पर उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा दी है है।नगर पालिका द्वारा गरीब व असहाय लोहों को भोजन पैकेट वितरण का काम तेज़