WhatsApp Icon

मित्र पुलिस के इस रूप को देख कर आंखों से निकल पड़े आँसू

Sharing Is Caring:

नवागत पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद में पहली बार सुबह सवेरा योजना का विधिवत शुभारम्भ किया गया जिसके तहत सभी थानों पर रविवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण एवं पंजीयन कराया गया। श्री प्रियदर्शी ने दो दिन पूर्व ही सभी थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि अपने अपने क्षेत्रों के बुजुर्गों को 15 दिसम्बर दिन रविवार की प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य थानों पर बुला कर प्रशिक्षित चिकत्सकों से उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा कर उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करें।जिला मुख्यालय के अकबरपुर कोतवाली में चिकित्सा परीक्षण कैम्प लगा कर बुजुर्गों का निःशुल्क इलाज़ कराते हुए ऑनलाइन पंजीयन कराया गया। टाण्डा कोतवाली गेट के सामने स्थित मैदान में टेंट लगा कर कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व एसएसआई तनवीर खान के नेतृत्व में वृहद स्तर पर चिकित्सा कैम्प लगाया गया जहां डॉक्टर सईद अख्तर ने बुजुर्ग मरीजों के स्वास्थ का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराई।अलीगंज थाना प्रांगण में भी बड़े पैमाने पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जहां थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज व अन्य सिपाहियों को बुजुर्गों की मदद करते भी देखा गया। अलीगंज थाना पर सुबह सवेरा योजना के तहत आयोजित कैम्प अपने निर्धारित समय से काफी देर तक चलता रहा तथा यह भारी मात्रा में दवाएं भी उपलब्ध रही जिसे टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व कर्मचारी वितरित कर रहे थे। राजेसुल्तानपुर थाना प्रांगण में इंस्पेक्टर राम लखन पटेल की निगरानी में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित कर क्षेत्र के काफी लोगों का निःशुल्क परीक्षण व ऑनलाइन पंजीयन किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद के इब्राहिमपुर, हंसवर, बसखारी, महरुआ, मालीपुर, भीटी, अहिरौली, सम्मनपुर, मालीपुर, जलालपुर, जैतपुर आदि थानाओं पर भी सुबह सवेरा योजना के तहत मेडिकल कैम्प सजाया गया था जहां आस पास के बुजुर्ग पुरुषों व महिलाओं को बुला कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कराते हुए ऑनलाइन पंजीयन कराया गया।जनपद अम्बेडकरनगर के नवागत पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनी सुबह सवेरा योजना को जनपद में लागू करके बुजुर्गों को सीधा लाभ मिला जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.