अम्बेडकरनगर जनपद के टॉप 10 कुख्यात शातिर माफिया खान मुबारक ने अपनी दबंगई से हीरापुर बाजार में स्थित आबादी की भूमि पर जबरन कब्जा किया था जिस पर भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय खोल दिया गया है और अब प्रतिदिन उसमें जनता दरबार लगेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार हीरापुर बाजार में स्थित आबादी की एक भूमि पर पहले बाजार के ही एक युवक का कब्जा था जिसे दो वर्ष पहले टॉप 10 माफिया खान मुबारक द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया था और तब से खान मुबारक के कब्जे में उक्त आबादी की भूमि चल रही थी जिससे कब्जा हटवाते हुए पुनः अपने कब्जे में ले लिया है। उक्त भूमि पर सुभम सिंह पालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय खोल दिया। बुधवार को भाजपा कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कर मिष्ठान वितरित किया गया। श्री पालीवाल ने बताया कि उक्त कार्यालय पर प्रतिदिन उनके द्वारा जनता दरबार लगा कर पीड़ितों की समस्यों को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाएगा।
माफिया खान मुबारक ने आबादी की भूमि पर भी किया था कब्जा लेकिन–


