भारत सरकार योजनाओं को भ्रस्टाचार मुक्त रखने का लाख दावा कर ले लेकिन अधिकारियों व प्रतिनिधियों की मिली भगत से गरीबों को जेब ढीली ही करनी पड़ती है। ताज़ा मामला बलिया में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से जुटा हुआ सामने आया है। हमारे संवाददाता अखिलेश सैनी ने जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों से धन उगाही के मामले को लेकर बेरुआरबारी ब्लाक के कैथवली गांव की दर्जनों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
आक्रोशित महिलाओं ने कहा कि आवास के नाम पर प्रधान द्वारा पात्रों से धनराशि लिया गया है और आवास भी नहीं दिया गया है। इसके बावत जब प्रधान से पैसा वापस मांगा गया तो जान से मारने की धमकी दी गई। महिलाओं ने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर गुड़िया देवी, ललित, सुमित्रा, लीलावती आदि मौजूद थीं।