अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय हाजी अजीमुलहक पहलवान के बड़े पुत्र मुसाब अज़ीम की राजनीतिक सक्रियता काफी बढ़ गई है जिसके कारण उनके समर्थकों द्वारा जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया आज रहा है। बीती देर रात्रि को बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा खादिमटोला में आस्ताना दरगाह मखदूम अशरफ के खादिमों की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मौलाना कासिम खान के पुत्र व युवा सपा नेता मोहम्मद आसिम खान के नेतृत्व में मुसाब अज़ीम का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन किया गया। श्री आसिम ने कहा कि जिस तरह स्वर्गीय हाजी अजीमुलहक पहलवान को किछौछा में पूर्ण समर्थन मिलता रहा है उसी तरह किछौछा वासी उनके पुत्र मुसाब अजीम के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं। स्वागत समारोह में निसार अहमद के साथ दर्जनों लोगों ने अन्य राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर मुसाब अजीम के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थामा। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मोहम्मद फ़ैज़ खान, रईस खां, दस्तगीर अंसारी सभासद, इस्तियाक शाह, राजेश गुप्ता, एजाज अहमद, ताज मोहम्मद, शेख नासिर, मक्की अंसारी, मौलाना माहे आलम , मौलाना नूर आलम, माहे आलम खादिम, मासूम अली खादिम, अशफाक खादिम आफरीदी खादिम, अकरम वसीम खादिम, चुन्नू खादिम,बदरुददुजा अंसारी साबिर नेता अंसारी, अब्दुल हक़ अंसारी, अरुण निषाद, प्रभु निषाद, किशन निषाद खुशियाल निषाद, राम बचन यादव अरफ़ाज़ ,जरीफ, विशाल निषाद, सलामुल्लाह अंसारी, एजाज अंसारी, आज़ाद, महफूज़, तहसीन, खालिद, अनीश कुरेशी, नदीम कुरेशी, फ़िरोज़ इदरीसी निसार अहमद विनोद प्रजापति बृजलाल आदि मौजूद रहे। स्वागत समारोह से गदगद नज़र आए मुसाब अजीम ने कहा कि अपने पिता के अधूरे सपनो। को पूरा करने के उद्देश्य से राजनीतिक में अपना कदम बढ़ाया है और उसका प्रयास है कि टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति का भी विकास हो और सभी को इंसाफ मिले।
पूर्व विधायक के पुत्र का बीती रात्रि किछौछा में हुआ ज़बरदस्त स्वगात


