अम्बेडकरनगर: ऊर्जा क्षेत्र को निजीकरण करने के खिलाफ बिजली विभाग के कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी है। मंगलवार को 132 के.वी विद्युत वितरण खंड टाण्डा में संयुक्त संघर्ष समिति के खण्डीय अध्यक्ष के नेतृत्व मेंमहत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक जुट होकर निजीकरण का विरोध किया। बैठक में निजीकरण के दुष्प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति के ए. के.सिंह ने अपने संबोधन में निजीकरण से कतमचरियों, किसानों, बुनकरों व आम उपभोक्ताओं के सामने पेश आने वाली प्रमुख समस्याओं को विस्तार पूर्वक समझाया। बैठक में संयोजक आशीर्वाद विश्वकर्मा, मुकेश कुमा, अनमोल सिंह कपूर, विनय कुमार त्रिपाठी, एम.पी सिंह, श्रीनाथ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने बैठक कर किया प्रदर्शन


