नागजी सरस्वती विद्या मंदिर अखनपुरा रसड़ा बलिया के प्रांगण में एन.आर.सी और सी.ए.ए पर चर्चा करते हुए छात्रों को जागरूक किया गया। जिसमें प्रतिभागी आचार्य गणों के द्वारा बच्चों को इस सम्बंध में जानकारी दी गयी। वहीं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान दोनों से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गये। वहीं आचार्य गण एवं प्रधानाचार्य रमेश राय जी ने प्रश्नों को स्पष्ट करते हुये बताया कि किसी भी देश को अपने मूल निवासियों को सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार है। ऐसी स्थिति में यदि देश में सी ए ए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम या एन.आर.सी (भारतीय राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) लागू करने की बात हो रही तो इसमें पूरे देश को सहयोग करना चाहिए। इस सम्बंध में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने के लिये उन्होंने एक दूसरे को सही जानकारी लेने व देने का आह्वान किया। आचार्य चंद्रशेखर तिवारी, कौशल जी, सागर श्रीवास्तव ने कहा कि समाज मे व्याप्त गलत धारणा को समाप्त कर इस देश के बड़े मिशन को सफल बनाने में सभी को सहयोग अदा करना चाहिए। इस बाबत उन्होंने बच्चों से अभिभावकों को जानकारी देने की अपील की।