अम्बेडकरनगर: पुलिस द्वारा जारी माफियाओं की टॉपटेन लिस्ट में शामिल कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने आज एक पुराने मामले में अदालत में सरेन्डर किया जहां से अदालत में उन्हें जमानत दे दिया। पुलिस ने माफिया खान मुबारक का किला ध्वस्त करते हुए माफिया अजय सिंह सिपाही पर शिकंजा कसना शुरू किया और उनके परिजनों सहित उनके सहयोगी साँई कंस्ट्रक्शन का खाता भी सीज़ कर दिया। अदालत से बाहर निकलते ही कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने बसपा के कद्दावर नेता व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इन दोनों से जान का खतरा है। पुलिसिया कार्यवाही को उन्होंने राजनीतिक से प्रेरित कार्यवाही बताया तथा कहा कि उनके पिता का भी खाता सीज़ किया गया जबकि उनके पिता सरकारी कर्मचारी थे और उनके पीएफ का पैसा उनके एकाउंट में था। माफिया अजय सिंह सिपाही ने कहा कि उनके पास कोई अवैध धन नहीं है बल्कि जितना भी धन है उसका हिसाब दे सकता हूँ। पूरी बात सुनने के लिए सूचना न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर पूरी वीडियों देखें।पूरी वीडियों देखने के लिए इसे टच करें ।
टॉप 10 माफिया अजय सिपाही ने कोर्ट में सरेंडर कर बताया अपनी जान का ख़तरा


