WhatsApp Icon

टॉप 10 माफिया अजय सिपाही ने कोर्ट में सरेंडर कर बताया अपनी जान का ख़तरा

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पुलिस द्वारा जारी माफियाओं की टॉपटेन लिस्ट में शामिल कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने आज एक पुराने मामले में अदालत में सरेन्डर किया जहां से अदालत में उन्हें जमानत दे दिया। पुलिस ने माफिया खान मुबारक का किला ध्वस्त करते हुए माफिया अजय सिंह सिपाही पर शिकंजा कसना शुरू किया और उनके परिजनों सहित उनके सहयोगी साँई कंस्ट्रक्शन का खाता भी सीज़ कर दिया। अदालत से बाहर निकलते ही कटेहरी ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने बसपा के कद्दावर नेता व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अभय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इन दोनों से जान का खतरा है। पुलिसिया कार्यवाही को उन्होंने राजनीतिक से प्रेरित कार्यवाही बताया तथा कहा कि उनके पिता का भी खाता सीज़ किया गया जबकि उनके पिता सरकारी कर्मचारी थे और उनके पीएफ का पैसा उनके एकाउंट में था। माफिया अजय सिंह सिपाही ने कहा कि उनके पास कोई अवैध धन नहीं है बल्कि जितना भी धन है उसका हिसाब दे सकता हूँ। पूरी बात सुनने के लिए सूचना न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर पूरी वीडियों देखें।पूरी वीडियों देखने के लिए इसे टच करें ।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.