“निरीक्षण करने जिला अस्पताल में राज्य मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला अपने दल-बल के साथ पहुंचे और सभी वार्डो समेत कोरोना से सम्बंधित वार्ड का निरीक्षण भी किया”
बलिया (नवल जी) जिला चिकित्सालय में बीजेपी के राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुँचे दरअसल कोरोना वायरस से निपटने के जिला चिकित्सालय को हर प्रकार से चुस्त और दुरुस्त रहने का आदेश प्रशासन के तरफ से मिला है। जिसका निरीक्षण करने राज्य मंत्री आंनद स्वरूप शुक्ला जी अपने दल-बल के साथ पहुंच गए और सभी वार्डो समेत कोरोना से सम्बंधित वार्ड का निरीक्षण भी किया। लेकिन वही एक लापरवाही भी देखने को मिली जो आदेशो की धज्जियां उड़ाते नजर आए, जिसे आप तस्वीरों में साफ-साफ देख सकते है। मंत्री और उनके साथ व्यवस्थाओं की जानकारी देने वाले सरकारी जिला चिकित्सालय के, डॉक्टर के मुंह पर मास्क दिखा जिसे लगा कर अस्पताल का जायजा ले रहे थे तो वही मंत्री के साथ दर्जनों ऐसे लोग भी थे जिनके चेहरे पर सुरक्षा के नाम पर या यूं कहें सबसे बड़े दहशत कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ भी नही था। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि केवल मंत्री और डॉक्टर को ही इसका डर है और बाकी निडर है। जबकि ये बार-बार स्वास्थ्य विभाग के अलावा शासन – प्रशासन के तरफ से कोरोना से बचने के लिए लोगो को कई प्रकार के उपाय और संदेश दिए जा रहे है। 24 घण्टे के अंदर योगी सरकार ने कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए है। जिसमे यूपी के सभी स्कूल और कॉलेज बन्द कर दिए गए। क्रिकेट पर रोक लगा दी गयी। सिनेमा हॉल बन्द कर दिए गए। लेकिन जिला चिकित्सालय बलिया में निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री के काफिले पर इसका कोई प्रभाव नही दिखा और न ही मंत्री जी को दिखा। तो अब सवाल ये उठता है कि क्या ऐसे लापरवाही से लोगो मे किस तरह का संदेश जा रहा है कही ये बड़ी लापरवाही किसी के लिए सामत न बन जाये।