अम्बेडकरनगर: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जारी ला डाउन के दौरान आवश्यक कार्यों के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर में ही संयुक्त कार्यालय स्थापित कर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंडिंग को जहां कोरोना वायरस से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार बताया जा रहा है वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में बने संयुक्त कार्यलय के पास का नज़ारा देख आ हैरान हो जाएंगे। नोडल अधिकारी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए पूरे जनपद सेकाफी संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है लेकिन कार्यलय के सामने लगी भीड़ सोशल डिस्टेंडिंग की जमकर धज्जियाँ उड़ाई नज़र आ रही है। नोडल अधिकारी से मुलाक़ात करने के लिए लगी भीड़ सोशल डिस्टेंडिंग के नियम कानून को दरकिनार कर दिया और उनको सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराने के लिए कोई नज़र तक नहीं आया। कलेक्ट्रेट परिसर में सोशल डिस्टेंडिंग की धज्जियां उड़ाने वाली वीडियों एक पत्रकार ने अपने फेसबुक पेज पर लगाया जो देखते ही देखते वायरल हो गई।
टाण्डा के पूर्व विधायक पहलवा के परिजनों को शोक संवेदना देने का क्रम जारी–