WhatsApp Icon

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग पर कसा पेंच, अपंजीकृत अस्पतालों को सीज़ करने का निर्देश, आशा पर भी होगा मुकदमा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

जन सामान्य के स्वास्थ के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त) समस्त अपंजीकृत निजी चिकित्सा इकाई पर छापेमारी करके सील किया जाए एवं यदि किसी आशा कार्यकत्री द्वारा किसी भी निजी चिकित्सा इकाई पर किसी मरीज को प्रसव हेतु संदर्भित किया गया अथवा प्रसव कराते हुए पाई गई तो तत्काल उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।


उक्त बातें जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कहा। जिलाधिकारी श्री अनुपम एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी किया। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार शैवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ संजय वर्मा, सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ पीएन यादव, डीपीएम अनिल मिश्रा, यूनिसेफ से आरती यादव आदि चिकित्सक उपस्थित रहे इसी के साथ समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षको ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त अपंजीकृत निजी चिकित्सा इकाई पर छापेमारी करके सील किया जाए। उन्होंने कहा कि अपंजीकृत चिकित्सा इकाई पर प्रसव होने से जच्चा एवं बच्चा के स्वास्थ्य को खतरा होता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि किसी आशा कार्यकत्री द्वारा किसी भी निजी चिकित्सा इकाई पर किसी मरीज को प्रसव हेतु संदर्भित किया गया अथवा प्रसव कराते हुए पाई गई तो तत्काल उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य के स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएचओ एवं एएनएम के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

अन्य खबर

न्यू लाइफ हॉस्पिटल का सपा नेता मुसाब अज़ीम ने किया उद्घाटन

स्टॉफ कार से श्रवण धाम भी जाएंगे मुख्यमंत्री, शिवबाबा में करेंगे जनसभा, जानिए टाइम टू टाइम कार्यक्रम 

बाढ़ राहत सामग्री के टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप, टेंडर निरस्त करने की मांग

error: Content is protected !!