बलिया:(अखिलेश सैनी) मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने रसड़ा ब्लॉक के भरतपुर (माधोपुर) में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गांव में विकास कार्यों की प्रगति बनाए रखने के साथ आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित कराया जाए।
पेंशन व राशन से जुड़ी योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन हो। शिक्षा, स्वास्थ्य व गांव में सड़क नाली आदि सम्बन्धी कार्य कराने के निर्देश दिए। जनचौपाल में राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की। इस पर कमिश्नर ने कहा कि मौका मुआयना कर जांच करने के बाद अगर शिकायत सही मिलती है तो कार्रवाई की जाए। गांव की कुछ महिलाओं ने आयुष्मान कार्ड नहीं मिलने की शिकायत करने के साथ शौचालय, पेंशन तथा आवास योजना का लाभ हर पात्रों तक नहीं पहुंचने की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग योजना को हर पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसडीएम विपिन कुमार जैन, समेत जिला/तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।