WhatsApp Icon

एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद दरगाह में संस्थाओं ने पुनः शुरू किया भोजन वितरण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा में लॉक डाउन के दौरान फंसे हज़ारों जायरीनों के सामने उस समय खाने की बड़ी समस्या पैदा हो गई जब दरगाह कमेटी सहित आधा दर्जन से अधिक संस्थाओं ने 21वें दिन से खाना वितरण बन्द कर दिया। भोजन पैकेट वितरण बन्द होने से हज़ारों जायरीनों के सामने बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई जिसकी शिकायत पर आज पहुंचे टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने दरगाह कमेटी सहित सभी कल्याणकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों से वार्ता किया तथा सभी संस्थाओं से कहा कि आप सभी लोग बेहिचक होकर किचन चलाएं जिससे सभी का पेट भर सके। श्री पाठक ने मौजूद प्रतिनिधियों से कहा कि किसी भी संस्था को अगर कोई आवश्यकता हो तो वो पूरा सहयोग करेंगे। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सैय्यद फैज़ान अशरफ चाँद, सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद शादाब हैदर, नदीम, सैय्यद सेराज, फैज़ान खान, छोटे बाबू, डॉक्टर मज़ीद, दबीर अहमद, नफीस अहमद, सैय्यद अंजिल अशरफ आदि मौजूद रहे।
आपको बताते चलेंकि दरगाह किछौछा में दरगाह इंतेजामिया कमेटी, आल इंडिया बज़्मे अशरफ, पीरजादगाने इंतेजामिया कमेटी, स्पिरिचुअल फाउंडेशन, डॉक्टर एसएम अली मेमोरियल एवं वेलफेयर ट्रस्ट, एआईएमआईएम, पयामे हक आदि संस्थाओ द्वारा भोजन वितरण किया जा रहा है तथा इसके अलावा नगर पंचायत की तरफ से कम्युनिटी किचन भी चलाई जा रही है जो जायरीनों के रहने के स्थान से दूर है इसलिए उप जिलाधिकारी से उक्त संस्थाओं ने मांग किया है कि नगर पंचायत की तरफ से एक किचन जायरीनों के निकट दरगाह परिक्षेत्र में शुरू कराया जाए जिसपर श्री पाठक ने आश्वासन दिया कि शीघ्र नग नगर पंचायत की सामुदायिक किचन दरगाह परिक्षेत्र में शुरू कराई जाएगी।

वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता के निधन पर पूर्व मंत्री ने—

अन्य खबर

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम वर्मा की 105वीं जयंती पर भव्य समारोह सम्पन्न

शीतलहरी में मजबूरन स्कूल जाने पर विवश है नौनिहाल, कान्वेंट स्कूलों की हठधर्मी से अभिभावकों में आक्रोश

एसडीएम व सीओ ने पांच महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित, जानिए कारण

error: Content is protected !!