WhatsApp Icon

एक ही मण्डप में 25 मुस्लिमों सहित 162 जोड़ों का विवाह हुआ सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

सिद्धार्थनगर:(अर्जुन सिंह) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 25 मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 162 जोड़ों की शादी संपन्न हुई इस दौरान सभी विवाहित जोड़ों के साथ जीने की कसमें खाई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण में मुख्य अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त धर्मेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा लालजी त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं अन्य उपस्थित अतिथियो को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल खाली प्रागंण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू समुदाय के 137 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 25 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोेगो को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी/विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम हेतु सभी पंक्तियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किये गये थे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त धर्मेन्द्र सिंह सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेष सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है कि जो गरीब परिवार अपने बेटो/बेटियों की शादी धूमधाम से नही कर पाते है उनके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी परिवारो को जो इस योजना के पात्र पाये जायेगे उन्हे चिन्हित करके लाभान्वित किया जायेगा। उ0प्र0 सरकार यह चाहती है कि किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा गया है। उ0प्र0 सरकार का नारा “सबका साथ सबका विकास” के आधार पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री द्वारा विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने सभी नव विवाहित जोड़ों को अपनी तरफ से आशीर्वाद दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरक्ष प्रान्त धर्मेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह दिया गया।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत हिन्दू वर-बधू को पायल एक जोड़ी, विछिया एक जोड़ी, डिनर सेट (51 नग वर्तन) 01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 साड़ी कढ़ाई मैरून कलर, 01 पेटीकोट, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट भावर हेतु फेटा तथा मुस्लिम जोड़े हेतु पायल एक जोड़ी, एक चॉदी की अंगूठी, डिनर सेट (51 नग वर्तन)01 नग कुकर 03 लीटर, बक्सा टीन का, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, 01 सूट दुपट्टा कढ़ाई मैरून कलर शादी हेतु, 01 सूट कपड़ा प्रिन्टेड डेली वियर, 01 चुनरी मैरून कढ़ाई, दुल्हा हेतु 01 सेट पैन्ट शर्ट तथा प्रत्येक बधू के खाते में धनराशि रू0 35000.00 दिया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री प्रतिनिधि, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला प्रोवेशन अधिकारी विनोद राय, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

अन्य खबर

निर्विरोध निर्वाचित हुए अधिवक्ता कल्याण समिति टांडा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष

संभल कांड पर जमकर बिफरे पूर्व सीएम, सपाइयों ने जमकर किया स्वागत, पढ़िए पूरी खबर

सूबे के मंत्री ने टांडा के इंजीनियर को किया सम्मानित, बधाइयों का दौर जारी

error: Content is protected !!