लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित 15 जनपदों के हाट सपॉर्ट को आज रात्री 12 बजे से पूरी तरह से सील करने का आदेश दिया है और इन जनपदों में आगामी 30 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी रखा जा सकता है फिलहाल उक्त आदेश 15 अप्रैल तक लागू किया गया है।
प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव ने पत्रकारों से बताया कि आज रात्रि 12 बजे से कोविड-19 से प्रभावित 15 जिलों के सभी हाट सपॉर्ट स्थानों को पूरी तरह से 15 अप्रैल तक सील कर दिया है। जिसमें बुलन्दशहर, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, बस्ती, वाराणसी, शामली, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, मेरठ, सीतापुर, सहारनपुर व महराजगंज शामिल हैं हालांकि पहले इन जनपदों को सील करने का समाचार प्राप्त हुआ था लेकिन मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि हाट सपॉर्ट एरियाओं को पूरी तरह सील किया जायेगा और इन जनपदों में लॉक डाउन के दौरान किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी होगी तथा आम नागरिक हेल्प लाइन के माध्यम से सभी आवश्यक वस्तुओं को सभी के घरों पर मंगा सकते हैं अर्थात दूध, खाद्य पदार्थ आदि लेने के लिए हॉट सपॉर्ट स्थलों को 100 % होम डिलीवरी सुविधा दी जाएगी।