WhatsApp Icon

अल्लाह की इबादत ही इंसान के हर मसले का है हल-मौलाना मुशीर अब्बास

Sharing Is Caring:

लोरपुर ताजन के मोहल्ला हुसैनाबाद में सैयद शाहिद हुसैन की वालिदा मरहूमा अली बांदी नकवी के चालिसवे की मजलिस-ए-अजा का आयोजन दिन गुरूवार को इमाम बारगाह मरहूम मीर तालिब हुसैन में किया गया। मजलिस का संचालन शजर रिजवी ने किया अहलेबैत की शान में पेशखानी सैयद फसाहत रिज़वी खनवाई जौनपुर व हाशिम शब्बीर नकवी नसीराबादी ने किया वही सोज़खानी नइयर हुसैन खॉ व हमनवा ने किया इस अवसर पर पहली मजलिस को खिताब करते हुए शिया धर्मगुरु मौलाना मुशीर अब्बास खॉ सुल्तानपुर ने कहा कि अल्लाह की इबादत ही इंसान के हर मसले का हल है। उन्होंने कहा कि अल्लाह की इबादत में सिर्फ नमाज, रोजा और हज ही शामिल नहीं है। बल्कि समाज की भलाई करना भी शामिल है। यही हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी का मकसद था। अगर हमने इस मकसद को भुला दिया तो कोई इबादत कुबूल नहीं होगी और ना ही मजलिस-व-मातम कुबूल होगा। वही दूसरी मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना सैयद इंतज़ार मेंहदी फैजी ने कहॉ कि कर्बला की जंग में अल्लाह की राह और इंसानियत की हिफाजत के लिए भूखे-प्यासे कुर्बानी देने वाले 72 शहीदों में हजरत इमाम हुसैन की बहन जैनब के 12 व 13 साल के दोनों बेटे भी शामिल थे। उन्हें यजीद की फौज ने धोखे से शहीद कर दिया। अंत में उन्होंने कर्बला की दर्दनाक घटनाओं का वर्णन किया और अज़ादार अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक सके मजलिस में प्रमुख रूप से सैयद शाहिद हुसैन सैयद मतलूब हुसैन कैफी रिजवी इमरान रजा रिजवी रोज बाबर सोनू शानदार सदफ काविश मीजू सहित बड़ी संख्या में अन्य मौजूद रहे!

अन्य खबर

सुल्तानपुर जनपद से चोरी हुआ थी जेवरात से भरी तिजोरी, मजिस्ट्रेट के समक्ष खोला जाएगा ताला

पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजेन्द्र पाण्डेय कलेक्ट्रेट पर दे रहा है धरना

बीएलओ आशा देवी ने सभी एसआईआर फॉर्म को जमा कर किया डिजिटाइज, डीएम ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.