WhatsApp Icon

अकबरपुर टाण्डा मार्ग पर देर शाम में हुआ ज़बरदस्त हादसा-एक की मौत तीन घायल

Sharing Is Caring:

अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के टाण्डा मार्ग पर स्थित रगड़गंज बाज़ार में शुक्रवार की देर शाम को अनियन्त्रित डम्पर की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रगड़गंज बाजार में नशे में धुत डम्पर चालक की लापरवाही से एक के बाद एक कर कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। डम्पर की चपेट में एक स्कॉर्पियो व कई राहगीर आ गए।उक्त घटना में 46 वर्षीय जियालाल पुत्र अगनु प्रसाद निवासी कटारिया याकूबपुर की मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है जबकि 35 वर्षीय शैलेश प्रजापति पुत्र होरीलाल निवासी नगहर कन्नौज, 40 वर्षीय राजू प्रजापति पुत्र शिव कुमार निवासी शेखपुर अकबरपुर व 28 वर्षीय सोनल सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी हाजीपुर अकबरपुर घायल होने की सूचना मिली है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना से क्षेत्र सहित प्रशासनिक व पुलिस अमले में सनसनी फैल गई। घयना स्थल पर स्थानीय पुलिस सहित उच्च अधिकारी भी पहुंच गए।

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.