WhatsApp Icon

जिला अस्पताल में अब फ़ोन करके किसी भी बीमारियों के सम्बन्ध में ले सकते है परामर्श

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों को मोबाइल पर ही परामर्श देने के लिए टीम गठित कर दी गई है। शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने विभिन्न रोगों के सम्बन्ध में विशेषज्ञों की टीम का अमोबिले नंबर जारी करते हुए प्रति दिन प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच कोई भी व्यक्ति फ़ोन कर अपनी बीमारी के सम्बंध में सलाह मशविरा कर सकता है। इसके लिए डॉक्टर हेमन्त कुमार 8765593232 व 8178548512 और डॉक्टर आरपी जायसवाल 9415839818 को संयुक्त जिला चिकित्सालय को नोडल बनाया गया है।
प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे के बीच नीचे दिए गए रोग विशेषज्ञो से उनके सामने दिए गए नंबरों पर सम्पर्क कर परामर्श किया जा सकता है। डॉक्टर मनोज शुक्ला फिजीशियन 9454741695, डॉक्टर बी.वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ 9411108031, डॉक्टर संगीता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ 9048338978, डॉक्टर आर.के. वर्मा बाल रोग विशेषज्ञ 9452601840, डॉक्टर प्रदीप कुमार अस्थि रोग विशेषज्ञ 9648271506, डॉक्टर पंकज कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ 8126329479, डॉक्टर मनोज कुमार एमबीबीएस 9455304193, डॉक्टर पुरेन्द्र कुमार एमबीबीएस 8840025774, डॉक्टर एस.के. वर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ 8173886480, डॉक्टर विजय तिवारी सर्जन 9450154941 से संपर्क कर सम्बंधित बीमारियों के सम्बंध में परामर्श कर सकते हैं।
बहरहाल शासन की मंशानुसार डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने मोबाइल पर लगभग सभी बीमारियों के बारे में परामर्श करने के लिए विशेषज्ञों की टीम का मोबाइल नंबर जारी कर दिया है जिसकी पूरे जनपद में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

अन्य खबर

नशेड़ी युवक ने स्वयं के गले पर मारा ब्लेड – मेडिकल कालेज में चल रहा है इलाज़

संदिग्ध हालत में दुपट्टा से झूलता मिला अविवाहिता का शव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय बाल बिहार पार्क का एमएलसी ने फीता काटकर उद्घाटन

error: Content is protected !!