बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा नगर के व्यस्तम मुंसफी तिराहे पर रविवार की सुबह 10 बजे दिल्ली से रसड़ा आये युवक अनूज कुमार पुत्र अशोक राम निवासी डेहरी को तीन-चार की संख्या में बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा कर उसके पास से पांच हजार नकदी सहित दो मोबाइल लूटकर भाग निकले। पीड़ित की लिखित तहरीर पर पुलिस छान-बीन में जूट गई है। रसड़ा कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित अनूज कुमार ने कहा है कि 24 जुलाई को दिल्ली से अपने गांव जा रहा था कि रसड़ा के प्यारेलाल चौराहा से मुंसफी मोड़ की तरफ जाने लगा कि एक व्यक्ति मेरे साथ चलने लगा और मुंसफी तिराहे के समीप उसके कई साथी आ गए मुझे चाकू दिखाकर नशीला पदार्थ सुंघा दिया और जेब में रखे पांच हजार के साथ-साथ दो मोबाइल भी लेकर भाग निकले। जब मुझे होश आया तो बदमाश भागने में सफल रहे ।
सक्रिय जहरखुरानी गिरोह ने दिल्ली से लौट रहे युवक को बनाया निशाना


