बरेली (रिपोर्ट:कुनाल आर्य सोना) पिछले कई दिनों से नगर पंचायत सिरौली के मोहल्ला कौवा टोला में कूड़ा डालने का जो प्रकरण था वह अब नगर पंचायत द्वारा उस कूड़े का निस्तारण किया गया है इस बात की जानकारी नगर पंचायत सिरौली के कर्मचारियों ने दी।
आपको बताते चलें कि अब नगर पंचायत सिरौली द्वारा उस कूड़े को उस जगह से हटा लिया गया है। नगर पंचायत सिरौली के चेयरमैन पद के प्रत्याशी परवेज खान ने बताया नगर पंचायत सिरौली द्वारा कूड़े को वहां पर डाला जाता है फिर बाद में उठा लिया जाता है। मैं नगर पंचायत से निवेदन करता हूं कि एक ही बार में कूड़े को अलग स्थान पर डाला जाए। वहीं परवेज खान ने कौवा टोला निवासी स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए अपने घर का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें,साफ सफाई बनाए रखने में नगर पंचायत एवं सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें वही चेयरमैन पद प्रत्याशी परवेज खान ने मीडिया कर्मियों का धन्यवाद प्रकट किया।
युवा नेता ने स्थानीय लोगों से कौवा टोला में कूड़ा ना डालने की किया अपील


