WhatsApp Icon

यातायात माह की जमकर उड़ रही धज्जियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चल रहे यातायात माह की नगर मे जमकर धज्जियां उड रही है नगर मे लोग न तो यातायात के नियमो का पालन ही कर रहे है और न ही पुलिस इस अभियान को दिशा दे पा रही है।
सोमवार को नगर के बस स्टैण्ड चौराहा पर स्थित पुलिस पिकेट पर एक अलग ही नजारा दिखाई दिया । शराव के नशे मे धुत्त एक युवक पुलिस पिकेट से टकराता रहा और बही गिर गया बस स्टैण्ड पर तैनात पुलिस कर्मी पूरे दिन बैठे मोबाइल चलाते रहे उन्होने शरावी को रोकना भी मुनासिव नही समझा। पुलिस की ढुलमुल रवैये के चलते नगर मे पूरे दिन बस स्टैण्ड पर जाम की स्थिति वनी रहती है नगर के आटो चालक बीचोबीच सडक पर बाहनो को आडे तिरछे लगाकर जाम लगाते रहते है और पुलिस कर्मी आराम से बैठे रहते है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!