बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) समाज सेवा के लिए स्वर्गीय सुरेंद्र प्रसाद सिंह सदा याद किए जाते रहेंगे। उन्होंने आजीवन गरीबों, असहायों, पीड़ितों एवं शोषितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया। आज जरूरत है कि उनके आदर्शों को आत्मसात कर एक नये समाज की संरचना किया जाय। क्षेत्र के मुड़ेरा में मंगलवार को स्व. सुरेद्र प्रसाद पूर्व सुबेदार मेजर की प्रथम पुण्य तिथि समारोह को संबोधित करते हुए समाज सेवी रामबिलास ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व विशिष्ट जनों ने स्व. सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दरम्यान पांच दर्जन जरूरतमंद एवं असहाय महिलाआें में साड़ी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह,
अभिषेक सिंह रिशु,सुधीर सिंह, संतोश सिंह, हेमंत सिंह, सुनील पांडे, अनिल वर्मा, लोहा सिंह आदि मौजूद रहे। सभी के प्रति आभार अजीत कुमार सिंह ने व्यक्त किया।
पूर्व सुबेदार मेजर सुरेंद्र प्रसाद की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा


