WhatsApp Icon

बदमाशों ने पूर्व विधायक पुत्र को भंडारे में मारी गोली

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) भाजपा से पांच बार विधायक रहे श्याम बिहारी सिंह के छोटे बेटे को बुधवार शाम भागवत कथा के भंडारे के दौरान गोली मार दी वह चिल्लाते हुए गिर पड़े हुए यहां तो भगदड़ मच गई जिसके बाद घायल को बरेली के रामगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस मामले में पुलिस को अज्ञात के खिलाफ मामले की तहरीर दी गई है वहीं पीड़ित परिवार ने किसी भी तरह के रंजिश होने से इनकार किया है सिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव में पूर्व विधायक के बेटे राम सिंह गुलरिया में एक स्कूल के प्रबंधक एवं गांव में पिछले 7 दिनों से चल रही भागवत कथा के समापन पर भंडारे में गए थे बताया गया कि आम जनों द्वारा दिए जा रहे थे 7:30 बजे किसी ने पीछे से शुरू में लोगों ने पटाखा चलाने की आबाज समझी जब रामसिंह लड़खड़ा कर गिर गए अब लोगों को सक हु की गोली दी मोके पर पहुची पुलिस और गोली मारने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा चौकी प्रभारी बड़ागांव सहेंद्र पाल सिंह मलिक ने बताई भागवत कथा के भंडारे के दौरान गोली चलने से पूर्व विधायक के बेटे के घायल होने की घटना घटी है सिरौली पुलिस के मुताबिक गोली किसने चलाई इसके भी पहचान नहीं हो पाई है.

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!