बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत खरगपुर में पंचायत घर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में सभी ग्राम वासियों के सहित चौधरी राजकुमार सिंह यादव ग्राम प्रधान के साथ पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव के पुत्र अमित राज सिंह एवं अन्य साथियों के साथ ईंट रखकर भूमि पूजन कर भवन का निर्माण शुरू करवाया गया जिसमें ग्राम प्रधान चौधरी राजकुमार यादव ने बताया कि में हरसंभव गरीबो की मदद करूँगा और जितना हो सकेगा उतना सभी को सरकारी लाभ दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा। अमित राज सिंह अनिल सिंह,सोनू यदुवंशी,हरेन्द्र यादव,परमाल सिंह बड्डे प्रधान सोना से राजेश सागर अतुल कुमार अनिकेत कुमार एवं अन्य सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
पूर्व विधायक के पुत्र ने फीता काट कर किया पंचायत घर का किया शिलान्यास
