मैनपुरी (भोंगाँव रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) के जयराम सिंह लोधी फार्म हाऊस पर पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल बाबू कल्याण सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर लोधी समाज के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रधांजलि दी।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत ने कहा कि बाबू जी एक स्वच्छ छवि व सामाजिक नेता थे जिन्होंने समाज मे एक अलख जगाई थी।और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान किया था।देश के हित मे अपनी मुख्यमंत्री पद तक त्याग कर दिया था।ऐसे हमारे समाज में जन्मे महापुरुष को कभी भूला नहीं जा सकता।पुष्प अर्पित कर एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया।जिसमे लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत,हाकिम सिंह राजपूत,डॉ विवेक राजपूत,एड जीतू लोधी,आर सी वर्मा,एड संजीव राजपूत,जितेंद्र लोधी,बलराम लोधी,रामवीर सिंह, सुम्मेर सिंह,गोपाल दास लोधी,शशिकांत लोधी,ओमपाल लोधी,रवी लोधी,धीरेंद्र लोधी,अभिलाख सिंह लोधी,ईशु यादव,बाबा लोधी,शिवचरन सिंह लोधी आदि मौजूद थे।