बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के परम सहयोगी रहे रसड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. चंद्रदीप सिंह की नौवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनके छितौनी स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, ब्लाक प्रमुख प्रभाकर राव, सतीश सिंह, अवधेश सिंह, शिवेंद्र बहादुर सिंह सहित सुभाष सिंह, सुधीर सिंह आदि ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन से जुड़े स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर केशव सिंह आजाद, चंद्रशेखर सिंह, अनिल सिंह, बीरबल राम, बब्लू सिंह, विजयकांत सिंह ने कहा कि चंद्रदीप सिंह का सामाजिक व राजनीतिक जीवन प्रेरणादाय रहा है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख की 09वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि


