बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) समाज सेवी व व्यापारी नेता स्व. लक्ष्मण प्रसाद ने अपने कर्म व आचरण से उच्च आदर्श एवं प्रतिमानों को स्थापित किया। आज जरूरत है कि उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर शोषण रहित समाज का सृजन किया जाय। रसड़ा नगर के जलपा स्थान में गुरूवार को सायं व्यापारी नेता लक्ष्मण प्रसाद के श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी विनय जयसवाल ने उपर्युक्त बातें कहीं। चंदन गुप्ता प्रदीप गुप्ता आदि लोग स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।