WhatsApp Icon

व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली – कोविड से लड़ने के लिए शुरू किया जंग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र सरयू तट स्थित टाण्डा निवासी वरिष्ठ समाजसेवी एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल दैविक आपदाओं में सदैव की तरह अपने सामाजिक दायित्वों की पूर्ति के लिए अपना प्रतिष्ठान व आवास छोड़कर समाज की सेवा के लिए निकल पड़े हैं। श्री अग्रवाल ने चौक घंटाघर के आसपास के सैकड़ों राहगीरों व दुकानदारों को निशुल्क मास्क का वितरण किया। मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक के द्वारा कराया गया जबकि व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी की गरिमामय उपस्तिथि में सैकड़ों लोगों को मुफ्त मास्क वितरित कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज जिला स्तरीय वीडियों कांफ्रेंसिंग में शामिल होकर लौटे प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल ने दुकानदारों से हाथ जोड़ कर स्वयं दुकाने बमद कर लॉक डाउन करने की अपील किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि मानव जीवन के ऊपर काफी बड़ा खतरा मंडरा रहा है और हम सब को गंभीरता पूर्वक आपसी गुटबाजी, पार्टीबाजी, धर्मवाद, जातिवाद, क्षेत्रवाद आदि भेदभाव को छोड़ कर स्वास्थ विभाग व प्रशासन की दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए लॉक डाउन आवश्यक है और इस दौरान दैनिक दिहाड़ी वाले मजदूरों की देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है और व्यापार समूह कर कदम पर बड़ी ही निष्ठा व ईमानदारी के साथ दैनिक दिहाड़ी मज़दूरों, गरीब परेशान लोगों के साथ बिना भेदभाव के खड़ा है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से टाण्डा व्यापार मंडल अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता, पिंटू गुप्ता, डब्बू जायसवाल, नरेश सिंधी, मुबारकपुर नगर अध्यक्ष मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
आपको बताते चलेंकि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी सन्तोष अग्रवाल को ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते देखा गया है और विशेष कर दैविक आपदाओं के समय उनकी निस्वार्थ सेवाओं की पूरे जनपद में सराहना होती है।

कोरोना की लड़ाई में शामिल होने के लोए इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर अवश्य देखें

अन्य खबर

घाघरा नदी में बहता हुआ मिला अज्ञात युवक का शव – शिनाख़्त कराने में जुटी पुलिस

टाण्डा घंटाघर के जीर्णोद्धार में हो गया बड़ा खेल, शिकायत पर ठेकेदार के बचाओ में खड़ी हो गई नगर पालिका

पुलिस ने चलाया बालश्रम व भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान

error: Content is protected !!