मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वाधान मे नगर अध्यक्ष नितिन उमेश के नेतृत्व मे व्यापारियो ने भारत मे कपास और फुटवियर उपयोग के लिये लगाई गई जीएसटी को बापस लिये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। सोमवार को नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितिन उमेश के नेतृत्व मे व्यापारी शिवंशकर वर्मा, अकरम, रमेश चन्द्र शर्मा, सुरजीत सिंह राजपूत, राजकुमार योगी ने उपजिलाधिकारी राजनरायन त्रिपाठी को प्रधानमंत्रीbनरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपते हुये कहा कि कपडा और फुटवियर से लाखो व्यापारी जुडे है और इसमे अपने परिवार का भरण पोषण करते है किन्तु सरकार द्वारा इसे जीएसटी के दायरे में लाने से व्यापारियो पर अतिरिक्त बोझ पडेगा जो कि सही नही है। उन्होने इसे रदद् करने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है।