सूबे के परिवहन मंत्री ने दिया भरोसा, शीघ्र पूरी की जायेंगी आवश्यक औपचारिकताएँ : विवेक मौर्य
अम्बेडकरनगर: भाजपा नेता व सूबे की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से भेंट कर अकबरपुर बस स्टेशन के जल्द स्थानांतरण का माँग पत्र सौंप कर जल्द प्रक्रिया शुरू करवाने का अनुरोध किया। श्री मौर्य में अम्बेडकर नगर की जनता की तरफ से परिवहन मंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर अकबरपुर बस स्टेशन स्थल को बदलने की लंबित प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग किया।
विवेक मौर्य के अनुसार सूबे के परिवहन मंत्री ने माँग पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्षों से लम्बित अकबरपुर बस स्टेशन स्थानांतरण के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी व आवश्यक औपचारिकताओं की शीघ्र पूर्ति की जाएगी।
श्री विवेक ने बताया कि यात्रियों व विभागीय सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए स्थान पर बस स्टेशन के स्थानांतरण से लेकर पुराने बस स्टेशन का जनहित में सदुपयोग हो सके इन सभी बिंदुओं पर बारीकी से कार्य होगा। श्री विवेक के अनुसार परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में परिवहन सेवाओं, सुविधाओं की बढ़ोत्तरी को लेकर हम गंभीर हैं और हमने कई तय लक्ष्यों को हासिल किया है। अकबपुर में भी परिवहन विभाग से जुड़ी किसी भी सेवाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
विवेक मौर्य ने दिए माँग पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि अकबरपुर बस स्टेशन के स्थानांतरण की प्रक्रिया वर्षों से लंबित है। पूर्व में बस स्टेशन के सामने फ्लाइओवर बन जाने से यात्रियों का आवागमन व बस सेवा परिचालन का कार्य कठिनाई से हो रहा है। आम जनमानस की माँग है कि मौजूदा बस स्टेशन को स्थानांतरित कर कहीं सुविधाजनक स्थान पर के जाया जाए।
विवेक मौर्य ने अकबरपुर के हित में परिवहन मंत्री द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णय पर हार्दिक आभार प्रकट किया है और कहा कि भविष्य में जिन आवश्यक रूटों पर बसों की आवश्यकता होगी परिवहन मंत्री ने उस पर भी बस सेवा शुरू करने का भरोसा दिया है।




