बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) आदर्श नगर पालिका रसड़ा में स्थित मेरूराय का पुरा मुहल्ले में उपजे भूमि विवाद का सोमवार की सायं जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रसड़ा तहसील के अधिकारियों संग स्थित विवादित स्थल का मौका मुआयना किया गया तथा तहसीलदार प्रभात सिंह से विस्तृत जानकारी ली। जनपदीय अधिकारियों सहित रसड़ा कोतवाली के पुलिस अधिकारियों पर जब से न्यायालय का समन जारी हुआ है तभी से इन अधिकारियों में काफी बेचैनी देखी जा रही है। इसी मामले में पिछले दिनों एसपी राजकरन नय्यर ने भी विवादित स्थल कर निरीक्षण कर दोनों पक्षों से बात-चीत की थी वहीं इस मामले में एसपी द्वारा उत्तरी चौकी इंचार्ज रवींद्र पटेल को निलंबन तथा इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच राकेश सिंह को लाइन हाजिर की कार्रवाई की जा चुकी है। गौरतलब है कि मेरू राय का पुरा निवासी मो. दिलशाद का मु. सईद के बीच जमीनी व किरायेदारी संबंधी विवाद के बीच रसड़ा कोतवाली पुलिस ने दूसरे पक्ष से कब्जा खाली करा दिया था तभी से यह मामला गंभीर होता चला गया।
विवादित भूमि कब्जा कराने के मामले में स्थलीय जांच करने पहुंचे अधिकारी


