अयोध्या/अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा से टाण्डा एनटीपीसी होकर लखनऊ चलने वाली प्राइवेट बस अयोध्या जनपद के दर्शन नगर हाइवे पर तेज़ रफ्तार ट्रक से टकरा गई जिससे बड़ा हादसा हो गया है। घटना में कई लोगों के मृत्यु होने का समाचार प्राय हुआ है। सीओ सिटी अयोध्या ने बताया कि मौके पर बचाओ व राहत कार्य जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से वापसी कर रही विश्वास बस हाइवे से दर्शन नगर के लिए बूथ संख्या 04 से जैसे ही मुड़ी तो बस्ती की तरफ से तेज़ रफ़्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई जिससे बस का एक भाग ट्रक के नीचे जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 03 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा कई लोग घायल है जबकि बस में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मौके पर बचाओ व राहत कार्य जारी है। भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारी पहुंच गए हैं। मृतकों के सम्बंध में समाचार लिखे जाने तक डिटेल प्राप्त नहीं हो सकी है। ईद पर्व के कारण काफी संख्या में लोग इल्तिफ़ातगंज, एनटीपीसी, टाण्डा, मुबारकपुर, बसखारी, किछौछा व आसपास के लोग लखनऊ से वापस आ रहे थे। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया है।
किछौछा टाण्डा से चलने वाली विश्वास बस व ट्रक में भीषण टक्कर – कोहराम
