WhatsApp Icon

विशाल वर्मा के घर पहुंचे पूर्व सीएम ने सर्वधर्म समभाव का दिया बड़ा संदेश, संभल में न्याय स्थापित करने की मांग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

सभी धर्म, जाति, समुदाय का सम्मान ही सच्चे भारतीय की पहचान : अखिलेश यादव

अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व विधान परिषद सदस्य अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के पैतृक आवास बुढ़नापुर बसखारी में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने सर्वधर्म समभाव का बड़ा संदेश देते हुए संभल की घटना पर दुःख प्रकट किया और संभल में न्याय स्थापित करने की मांग किया।

लगभग एक घण्टा तक बुढ़नापुर में रहकर श्री यादव ने विशाल वर्मा के परिजनों से पारिवारिक बातचीत किया एवं उनकी स्वर्गीय माता दयमंती वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उसके बाद पत्रकारों से वार्ता कर संभल घटना पर दुःख व हैरानी प्रकट करते हुए शासन प्रशासन पर न्याय ना देकर अन्याय करने का खुला आरोप लगाया। श्री अखिलेश ने कहा कि सभी धर्म, जाति, समुदाय का सम्मान करना ही सच्चे भारतीय की पहचान होती है।
उक्त मौके पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव को सर्वधर्म समभाव का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जिसमें खानवादे अशरफिया के सैय्यद खलीक अशरफ, सैय्यद आसिफ अशरफ, सैय्यद याहिया अशरफ, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा टांडा के पूर्व अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह बबलू, सरदार हरनीश सिंह, महराज प्रवेश जी फलाहारी बाबा कुटी मोतिगरपुर बुढ़नापुर आदि शामिल रहे।

अन्य खबर

काव्य संध्या व उत्कृष्ट सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन, सफाई कर्मियों को राजमंत्री ने किया सम्मानित

ठण्ड से मानव जीवन को बचाने की मुहिम शुरू, जामिया फाउंडेशन टीम ने जिला जेल में निरुद्ध कैदियों को भेंट किया कंबल

विज्ञान प्रदर्शनी से छात्राओं में होता है मानसिक व बौद्धिक विकास, इण्टर तक के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

error: Content is protected !!