अम्बेडकरनगर: सांसद लालजी वर्मा के दिवंगत पुत्र स्व. विकास वर्मा की 45वीं जयंती शनिवार को श्रद्धा, सेवा और स्मरण के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्व. विकास वर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. विकास वर्मा के व्यक्तित्व और उनके सामाजिक सरोकारों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन सरल, संवेदनशील और समाज के प्रति समर्पित रहा। कम्बल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों की मदद कर उनकी स्मृति को सेवा भाव से नमन किया गया।
गौरतलब है कि मार्च 2018 में स्व. विकास वर्मा ने 38 वर्ष की अल्पायु में अपनी लाइलाज बीमारी से पीड़ित होकर मानसिक व शारीरिक पीड़ा से तंग आकर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व उन्होंने फेसबुक पर अपनी पीड़ा का उल्लेख भी किया था, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया था।
कार्यक्रम में परिवारजन, शुभचिंतक, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।




