WhatsApp Icon

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा के के लिए हुआ भूमि पूजन व शिलान्यास

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: विकास खंड भीटी के चनहा चौराहा पर वीरता, स्वाभिमान एवं राष्ट्रभक्ति के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 16 फ़ीट भव्य प्रतिमा की स्थापना एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय ने जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।


इस योजना के अंतर्गत विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के सहयोग से चनहा चौराहे पर महाराणा प्रताप जी की 16 फीट ऊँची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण तथा सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। यह प्रतिमा न केवल क्षेत्र की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बनेगी, बल्कि चौराहे के समग्र सौंदर्यीकरण से क्षेत्र की छवि में भी उल्लेखनीय निखार आएगा।
चनहा चौराहे पर प्रतिमा की स्थापना एवं सौंदर्यीकरण का समस्त कार्य उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं विकास निगम लिमिटेड (UP-SIDCO) द्वारा कराया जा रहा है।
उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनता एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनता में अत्यंत उत्साह एवं गौरव की भावना देखने को मिली। इस अवसर पर माननीय एमएलसी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा वहां पर पंचवटी वृक्ष (पीपल, बेल, बरगद, आंवला एवं अशोक) का रोपण भी किया गया।

अन्य खबर

अतिक्रमण के नाम पर लोगों के घरों को तुड़वाकर भूला प्रशासन, खंडहर में रहने को मजबूर परिवार

गगनभेदी नारों के साथ टाण्डा नगर में निकली भव्य तिरंगा यात्रा

पार्किंग स्टैण्ड के रूप में तब्दील हो गया है।महिला चिकित्सालय परिसर, मंत्री का निर्देश बेअसर

error: Content is protected !!