बरेली (रिपोर्ट:कुनाल आर्य) सिरौली स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है,डॉ विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि, डॉक्टर द्वारा बताया गया कि वैक्सीन लगवाने के लिए भारी संख्या में लोग प्रतिदिन स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे हैं और लगातार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है सिरौली स्वास्थ्य केंद्र पर कोविडशील वैक्सीन लगाई जा रही है 18 से 100 साल के लोग अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं सोमवार से लेकर शनिवार तक केवल रविवार छोड़कर प्रतिदिन वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य केंद्र पर शुरू में लोगों में वैक्सीन को लेकर काफी दुविधा थी अब वह दुविधा खत्म हो चुकी है और आप लोग लगातार वैक्सिंन लगवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर आ रहे हैं, आपको बताते चलें कि सिरौली स्वास्थ्य केंद्र पर, नगर सिरौली के ही लोग अपनी चार पहिया गाड़ी स्वास्थ्य केंद्र पर खड़ी कर रहे हैं जिस संबंध में डॉ विनोद कुमार द्वारा अनेक बार उन लोगों को हिदायत दी गई, पर वह मानने को तैयार नहीं हुए, अभी कुछ ही दिन पहले थाना सिरौली को इस संबंध में सूचना दी,अभी भी लोग मानने को तैयार नहीं है, अस्पताल को गैराज बना कर रखा है,जब डॉक्टर विनोद कुमार,अपनी ड्यूटी पूरी करके बरेली चले जाते हैं तो उनकी अनुपस्थिति में गाड़ियों को स्वास्थ्य केंद्र में खड़ा कर दिया जाता है, वहीं सिरौली स्वास्थ्य केंद्र वैक्सीन लगाने वाली महिला डॉक्टर शकुंतला ने बताया कि सिरौली स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ की कमी है जिस कारण वश वैक्सीनेशन कराने के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ता है तब जाकर लोग वैक्सीनेशन करा पाते हैं उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं मीडिया से स्टाफ बढ़ाने की गुहार लगाई है।
वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भारी उत्साह लेकिन स्टॉफ की कमी बन रही है बाधा
