अम्बेडकरनगर: सोशल मीडिया पर एक सिपाही द्वारा अवैध धन लेने की वीडियों वायरल होने से हड़कम्प मच गया है जिसके बाद पुलिस कप्तान ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया।
मामला हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर का बताया जा रहा है जहां शिव मूरत पुत्र राम अजोर का आदर्श पुत्र दीपक आकाश पुत्र श्याम लाल के बीच विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष को पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया था और उसकी माता कुसुम लता से एक लाख रुपये की मांग की गई थी जिसके बाद कुसुम लता ने सिपाही शशिकांत यादव को सुलह करा कर अपने पुत्र को छुड़ाने के लिए निर्माणाधीन थाना परिसर में ही 40 हज़ार रुपया दिया जिसको सिपाही शशि कांत यादव द्वारा वहीं खड़े होकर गिना भी गया जिसकी वीडियों बना लिया गया। पीड़िता का आरोप है कि उसने सिपाही को दो बार म 40 हज़ार रुपए दिया। उक्त सुलह गत 03 नवम्बर को किया गया था जिसकी वीडियो शानिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर अवैध धन उगाही की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कप्तान न सिपाही शशिकांत यादव को निलंबित कर सीओ टांडा को जांच सौंप दिया है।
वायरल वीडियों