WhatsApp Icon

आबिद के प्रयासों से जनपद के लाल की हुई वतन वापसी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट:आलम खान एडिटर) सैय्यद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाई जान के अथक प्रयासों का नयीजा रहा कि विदेश में फंसे जनपद के लाल इम्तियाज़ अहमद शेख की वतन वापसी जो सकी।

इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के बेलासपुर निवासी मोहम्मद इम्तियाज बेग अस्थाई रूप से मुंबई महाराष्ट्र में रहते है और वो दो साल पहले बिशा सऊदी अरब गए थे जहां उनका स्वास्थ्य ख़राब हो गया था।
कैंसर रोग से पीड़ित इम्तियाज़ ने वतन वापसी की इच्छा प्रकट किया लेकिन उसके क़फील (मालिक) ने ना तो उनका कोई इलाज नहीं करवायाऔर ना ही भारत वापसी कराई जबकि इम्तियाज़ भारत आना चाहते थे ताकि उनका इलाज हो सके फिर भी उनका क़फील उन्हें भारत भेजने मे कोई रूचि नहीं दिखा रहा था ऐसे मे इम्तियाज़ के ऊपर हुरूप (आरोप) भी लग गया और पुलिस ने उन्हें गिफ्तार कर के 5 माह तक जेल के रखा लेकिन फिर भी उन्हें भारत नहीं भेजा गया।
समय गुजरता जा रहा था लेकिन किसी तरह की कोई मदद नहीं हो पारही थी। इम्तियाज़ के परिचित सैयद राशिद ज़ैदी ने इम्तियाज़ के रिश्तेदार नज़मुल हसन को रुद्रपुर भगाही अम्बेडकर नगर के सैयद आबिद हुसैन का नम्बर दिया। नज़मुल ने आबिद हुसैन को 22 नवम्बर को कॉल कर के इम्तियाज़ की सारी परेशनी बताई आबिद ने उसी वक्त भारत सऊदी दूतवास एवं जद्दा काउंसलेट से सम्पर्क कर के इम्तियाज़ की मदद करने के लिए लेटर भेजा आज डेढ़ माह की लम्बी कोशिश के वाद इम्तियाज़ सकुशल भारत वापस आगये जिसके लिए इम्तियाज़ एवं उनके परिवार के लोगों ने आबिद हुसैन, भारत सऊदी दूतवास एवं जद्दा काउंसलेट की पूरी टीम का धन्यवाद किया साथ मे आबिद हुसैन ने भारत सऊदी दूतवास एवं जद्दा काउंसलेट की पूरी टीम का धन्यवाद किया।

अन्य खबर

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

error: Content is protected !!