WhatsApp Icon

यूटा की मासिक मीटिंग में किया गया जिला कार्यकारिणी का विस्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बरेली के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज गांधी उद्यान में मासिक मीटिंग कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें भुता ब्लॉक के देवराज भारती को जिला संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी दी गई तो वही फरीदपुर ब्लॉक के अमित चंद्रा को जिला ऑडिटर की जिम्मेदारी दी गई।

जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया देवराज भारती एवं अमित चंद्रा लंबे समय से संगठन के प्रति सक्रिय भूमिका में कार्य कर रहे थे। और बताया की संगठन में ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही जो शिक्षक हित में निस्वार्थ भाव से काम कर सकें एवं उनकी आवाज को उठा सकें जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि जिन ब्लॉकों में चुनाव हो गया है नवनिर्वाचित टीम कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें और शिक्षकों के हर सुख दुख में साथ खड़े हो। उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया यूटा को शिक्षक अपनी समस्याएं सबसे पहले अवगत कराते हैं क्योंकि शिक्षकों को लगता है कि यूटा उनके लिए हमेशा निस्वार्थ भाव से खड़ा रहता है।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार राज पलयाल , राजेश कुमार सिंह, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा मंत्री शशीकांत, मझगवा अध्यक्ष अमर गौतम संरक्षक विवेक वर्मा आलमपुर अध्यक्ष अरविंद गुर्जर संरक्षक हेमंत कुशवाह मंत्री अंकित राज उपाध्यक्ष पूनम तोमर, प्रीती राना, मीरगंज अध्यक्ष रमेश मौर्य मंत्री सतवीर पाल, भोजीपुरा अध्यक्ष विनोद कुमार मंत्री वीरेंद्र पाल सिंह अंजली टम्टा, शीरत खान, भुता अध्यक्ष रमेश कुमार मंत्री जसवीर, भानु प्रताप, फरीदपुर संयोजक प्रदीप यादव दमखोदा से पुष्पेंद्र गंगवार, रेनू गौतम, नवाब गंज से नूरअ़फसा नूरी,विथरी अध्यक्ष जितेंद्र पाल मंत्री डॉ शुमाएला खान, भड़पुरा से सुनील कोली, सगीर अहमद, विवेक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!