बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बरेली के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज गांधी उद्यान में मासिक मीटिंग कर जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें भुता ब्लॉक के देवराज भारती को जिला संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी दी गई तो वही फरीदपुर ब्लॉक के अमित चंद्रा को जिला ऑडिटर की जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार राज पलयाल , राजेश कुमार सिंह, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा मंत्री शशीकांत, मझगवा अध्यक्ष अमर गौतम संरक्षक विवेक वर्मा आलमपुर अध्यक्ष अरविंद गुर्जर संरक्षक हेमंत कुशवाह मंत्री अंकित राज उपाध्यक्ष पूनम तोमर, प्रीती राना, मीरगंज अध्यक्ष रमेश मौर्य मंत्री सतवीर पाल, भोजीपुरा अध्यक्ष विनोद कुमार मंत्री वीरेंद्र पाल सिंह अंजली टम्टा, शीरत खान, भुता अध्यक्ष रमेश कुमार मंत्री जसवीर, भानु प्रताप, फरीदपुर संयोजक प्रदीप यादव दमखोदा से पुष्पेंद्र गंगवार, रेनू गौतम, नवाब गंज से नूरअ़फसा नूरी,विथरी अध्यक्ष जितेंद्र पाल मंत्री डॉ शुमाएला खान, भड़पुरा से सुनील कोली, सगीर अहमद, विवेक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।