WhatsApp Icon

किछौछा उर्स व मेला शुरू होने पूर्व सुरक्षा का सम्पूर्ण खाका तैयार, देश के कोने कोने से आएंगे लाखों जायरीन

Sharing Is Caring:

 

अम्बेडकरनगर: हजरत सैय्यद सुल्तान शाह मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी की बसखारी थानाक्षेत्र में स्थित विश्व विख्यात दरगाह किछौछा का ऐतिहासिक उर्स व मेला शुरू होने से पूर्व प्रशासन व पुलिस विभाग ने मिलकर सुरक्षा का सम्पूर्ण खाका तैयार कर लिया है। इस्लामिक कैलेंडर के प्रथम माह मोहर्रम के अंतिम सप्ताह में हजरत मखदूम अशरफ का उर्स काफी धूमधाम से मनाया जाता है और उर्स व मेला में देश के कोने कोने से लाखो जायरीनों व श्रद्धालुओं का आगमन भी होता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़े संख्या में जनपदीय व गैर जनपदीय पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया है तथा सीसीटीवी कैमरों से पूरे मेला परिक्षेत्र पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। पांच अस्थाई पुलिस चौकी तैयार की गई है जबकि तीन सीओ, तीन इंस्पेक्टर, सात थाना प्रभारी, सहित 55 दरोगा, 13 महिला दरोगा, 180 से अधिक हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 65 महिला कांस्टेबल के अलावा होमगार्ड, पीएसी आदि बल तैनात किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला ने टांडा एसडीएम को मेला मजिस्ट्रेट व टांडा न्यायिक एसडीएम संजय मिश्रा को सहायक मेला मजिस्ट्रेट तैनात किया है। पुलिस कप्तान केशव कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को मेला की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।


मेला परिक्षेत्र को 08 सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। सेक्टरों की जिम्मेदारी तहसीलदार टांडा निखिलेश सिंह, नायब टांडा राजकुमार, अपर एसडीएम राजेश कुमार, जलालपुर एसडीएम न्यायिक सदानन्द सरोज, बीडीओ बसखारी दिनेश राम, नायब टांडा अम्बरीश सिंह राजस्व निरीक्षक बसखारी सुनील यादव, जलालपुर नगर पालिका ईओ अरविंद कुमार एवं ईओ जहांगीरगंज उमेश पासी को नियुक्त किया गया है।
पुलिस कप्तान केशव कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार को जिम्मेदारी देते हुए मेला परिक्षेत्र में पांच अस्थाई चौकी बनाई है। अस्थाई मलंग गेट पुलिस चौकी की जिम्मेदारी एसआई मो.ज़ैद को, नीर शरीफ चौकी एसआई वन्दना मौर्य, जामिया अशरफ पश्चिम गेट/शीश मज़ार चौकी एसआई दिलेश सरोज, एसएस सेंटर तिराहा चौकी की एसआई अरुण कुमार सिंह व कर्बला मैदान चौकी की ज़िम्मेदारी महिला एसआई वन्दना सरोज को दी गई है। सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी सहित सीओ सीओ आलापुर, सीओ भीटी की भी तैनाती की गई है एवं सम्मनपुर, जहांगीर गंज, हंसवर, बेवाना, राजेसुल्तानपुर, महरुआ व महिला थानाध्यक्ष की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा अकबरपुर, जलालपुर, भीटी व क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को भी तैनात किया गया है। जनपद के विभिन्न थानों से 30 सब इंस्पेक्टर व 09 महिला सब इंस्पेक्टर एवं गैर जनपद के 25 सब इंस्पेक्टर व 04 महिला सब इंस्पेक्टर लगाए गए हैं जबकि विभिन्न थानों से 80 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल जनपद के तथा 90 कांस्टेबल गैर जनपद के लगाए गए हैं एवं जनपद के विभिन्न थानों से 40 महिला सिपाही व 25 गैर जनपद की महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है। इन सब के अलावा बड़ी संख्या में होमगार्ड, पीआरडी जवान, पीएसी जवान सहित ट्रैफिक एसआई व कांस्टेबल, अग्निशमन टीम भी लगाई गई है। बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह मय थाना फोर्स के पूरे क्षेत्र की जिम्मेदारी उठाएंगे।
उर्स व मेला के लिए 19 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक उक्त अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है तथा ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी को अवगत कराया गया है। शनिवार को मेला शुभारम्भ से पूर्व मेला में लगी ड्यूटी के सभी जनपदीय व गैर जनपदीय पुलिस टीम को एडिशनल एसपी पश्चिमी हरेंद्र कुमार व सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी द्वारा ब्रीफ किया गया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.