एक जनपद एक उत्पाद के तहत अम्बेडकरनगर जनपद को कपड़ा उद्योग के लिए चयनित किया गया है जिसके कारण बुनकरों के उत्थान के केंद्र व प्रदेश सरकार बुनकर नेताओं से वार्ता कर सामंजस बैठने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा निवासी बुनकर नेता डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी को भी बुनकरों की समस्याओं को हल कराने के लिए लगातार प्रयास करते देखा जा रहा है। लंबी बीमारी से उठने के बाद डॉक्टर इश्तियाक अंसारी एक बार फिर बुनकरों की बात प्रदेश व केंद्र सरकार तक पहुंचाने में जुट गए हैं। श्री इश्तियाक ग्रेटर नोयडा में आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो कार्यक्रम में शामिल हुए जहां हथकरघा एवं उघम मंत्री राकेश सचान सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल रही। बुनकर नेता द्वारा श्री सचान को कपड़ा मैनुफैक्चरिंग से जुड़ी समस्याओं से एक बार फिर अवगत कराते हुए विशेष रूप से छोटे कपड़ा मैनुफैक्चरर की तरफ ध्यान आकर्षित कराया और तैयार कपड़ों की उचित मूल्य पर निकासी के सम्बंध में सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग किया जिससे किसानों की तरह बुनकरों के कपड़ों की भी सही कीमत मिल सके और बुनकर समाज मुख्य धारा में शामिल होकर प्रदेश व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सके।पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हथकरघा एवं उघम मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी आतुर हैं और देश ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर कपड़ा मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को अग्रणी स्थान दिलाने के प्रयास में जुटे हैं तथा कपड़ा उद्योग से जुड़े सभी के विकास की योजना भी तैयार की जा रही है जिसका लाभ बड़े कपड़ा व्यवसायियों को ही नहीं बल्कि छोटे छोटे बुनकरों को भी मिलेगा।
बहरहाल टाण्डा नगर निवासी समाजसेवी बुनकर नेता डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी अपनी बीमारी को मात देकर एक बार फिर बुनकरों के उत्थान के लिए शासन स्तर पर मांग पूरी कराने में जुट गए हैं। (आलम खान एडिटर की विशेष रिपोर्ट)




