लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्दी के मौसम में 15 दिनों के लिए विद्यालयों को बंद रखने का एलान कर दिया है। प्रदेश सरकार ने 31 दिसम्बर से विंटर वेकेशन के अवकाश की घोषणा किया है जो आगामी 14 जनवरी 2025 तक रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी विद्यालयों सहित प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेगा। उक्त निर्णय शीतलहर को देखते हुए लिया गया है।