लखनऊ : सोमवार को इलेक्शन कमीशन ने ब्लाक प्रमुख चुनाव की घोषणा कर दिया है। आगमी 10 जुलाई को 75 जनपद के 826 ब्लाकों में प्रमुखी का चुनाव होगा और उसी दिन रिजल्ट भी आ जायेगा।
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तारीखों का सोमवार को इलेक्शन कमीशन ने ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन आयुक्त मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि, 10 जुलाई को 11 बजे से तीन बजे तक ब्लाक प्रमुख के चुनाव होंगे। 8 जुलाई को नॉमिनेशन करने की आखिरी तारीख होगी। उम्मीदवारों की नाम वापसी लेने की तारीख 9 जुलाई है। आयुक्त ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत चुनाव संपन्न कराया जाएगा। खास बात यह है कि 10 जुलाई को ही तीन बजे के बाद मतगणना भी की जाएगी।
चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि 08 जुलाई को 03 बजे तक नामांकन की अंतिम समय होगा तथा उसी दिन नामांकन प्रपत्रों की जांच होगी। 09 जुलाई को नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है जबकि 10 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक मतदान व 03 बजे के बाद मतगणना होगी।
जानकारी के अनुसार 75 जिलों के 826 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख का चुनाव होगा लेकिन गोंडा जनपद के मुजेहना में चुनाव नहीं होगा। 75 जिलों में कुल 75 हज़ार 845 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं।