बरेली ( कुनाल आर्य सोना) अपर निदेशक कार्यालय बरेली के सभागार मे सैम/मैम /IYCN बच्चों के प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग के प्रतिभागियों के लिए के शिक्षण आयोजित किया गया।जिसमे यूनिसेफ़ और वर्ड विज़न इंडिया के लोगों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण मे जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(DPM-NHM), MOIC/BPM/BCPM/HEO और यूनिसेफ़ और वर्ड विज़न के लोग सम्मिलित हुए।
यूनिसेफ़ और वर्ड विज़न इंडिया के सहयोग से सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर
