WhatsApp Icon

उमरा मुबारक ग्रुप से मक्का मदीना जाने वालों का सिलसिला जारी, बेहतरीन सेवा के लिए है मशहूर

Sharing Is Caring:

अम्बेडकनगर/लखनऊ: इस्लाम धर्म में मक्का मदीना की पवित्र यात्रा का काफी महत्व है जिसके कारण प्रत्येक मुस्लिम जीवन में कम से कम एक बार पवित्र यात्रा अवश्य करना चाहता है। उक्त सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से लखनऊ से संचालित उमरा मुबारक ग्रुप काफी प्रसिद्ध है। उमरा मुबारक ग्रुप द्वारा लगातार पवित्र यात्रा पैकेज जारी कर विभिन्न सुविधाओं के साथ सफर पर रवाना किया जाता है।

यात्रियों को लखनऊ एअरपोर्ट से उमरा मुबारक टीम आईडी कार्ड के साथ रवाना करती है और जिद्दा में उमरा मुबारक टीम के सदस्य वातानुकूलित लक्ज़री बस के साथ एक एक यात्रियों को जमा कर नाश्ता कराते हुए होटल ले कर जाते हैं जहां भव्य स्वागत कर उमरा यात्रियों को उनका कमरा दिया जाता है और फ्रेश होने के बाद उमरा मुबारक ग्रुप के मोअल्लिम व अन्य सदस्यों के साथ सर्वप्रथम पवित्र स्थल खाना-ए-काबा ले जाकर उमरा कराया जाता है और फिर वापस होटल लाया जाता है जहाँ सुबह का शानदार नाश्ता, दोपहर व शाम का वेज़ व नानवेज खाना का बुफे होता है जो मनमर्जी खा सकते हैं। इस दौरान फल व चाय की भी व्यवस्था उमरा मुबारक टीम द्वारा निःशुल्क होती है।

पवित्र उमरा यात्रा के दौरान उमरा मुबारक टीम मक्का व मदीना में लग्ज़री बस के सहारे सभी पवित्र स्थलों की निःशुल्क जियारत (दर्शन) कराती है तथा यात्रा से लौटते समय सभी यात्रियों को पांच लीटर आब-ए-जमजम (पवित्र जल) निःशुल्क भेंट किया जाता है।
उमरा मुबारक टीम वर्षों से पवित्र उमरा यात्रा पर यात्रियों को ले जाकर सकुशल वापस लाने का काम बड़ी ही जिम्मेदारी से करती है और शानदार सुविधा मुहैया कराती है जिसके कारण अधिकांश लोग उमरा मुबारक ग्रुप से ही पवित्र यात्रा करना पसंद करते हैं। अम्बेडकरनगर व आसपास के जनपदों में उमरा मुबारक ग्रुप की सहयोगी टीम के.जी.एन ट्रेवल्स द्वारा पवित्र यात्रा पर उमरा मुबारक ग्रुप से भेजने का काम काम किया जाता है। आलम खान एडिटर की विशेष रिपोर्ट 8090884090 अम्बेडकर नगर

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.