अनहोनी की आशंका से परिवार हैरान परेशान
अम्बेडकरनगर: संयुक्त अरब अमीरात यूएई की राजधानी शारजाह एअरपोर्ट से रहस्यमय ढंग से लापता हुए शिवम का 08 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा सका है। किसी अनहोनी की आशंका से हैरान व परेशान परिजनों ने सांसद लालजी वर्मा से मदद की गोहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 06 माह पूर्व शिवम पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बनखोदव थाना भीटी परगना मिझौडा मुम्बई में कार्यरत एजेंसी एजेंट मनीष निवासी जनपद बस्ती के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात यूएई में काम करने के लिए गया था लेकिन वहां उसका मामला सेट नहीं हुआ और वतन आने की सहमति जताई जिसके बाद कंपनी द्वारा शिवम को गत 01 नवम्बर को शारजाह एयरपोर्ट पर पहुंचा दिया गया, जहां से शिवम ने अपने बड़े भाई को व्हाट्सअप कॉल कर वापस आने की बात बताई और फ्लाइट का टिकट भी भेजा लेकिन काफी इंतेज़ार करने के बाद भी शिवम नहीं लौटा। प्रिजजों द्वारा पता करने पर मालूम हुआ कि फ्लाइट छूट गई लेकिन तब से उसका मोबाइल नहीं लगा रहा है और ना ही उसने किसी से संपर्क किया जबकि कंपनी वालों का कहना है कि उनके द्वारा एयरपोर्ट पर शिवम को सकुशल छोड़ दिया गया है। किसी अनहोनी की आशंका से परिवार गत 08 दिनों से हैरान व परेशान हैं। भीटी प्रधान सुरेंद्र कुमार यादव के साथ शिवम के चाचा राजेन्द्र कुमार निषाद ने सांसद लाल जी वर्मा को ज्ञापन देते हुए मदद की गोहार लगाई है। सांसद श्री लालाजी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया है कि हर सम्भव मदद करेंगे और सम्बन्धित अधिकारियों व विभागों से वार्ता कर शिवम की सकुशल वापसी कराई जाएगी।




