WhatsApp Icon

साहिबे सज्जादा किछौछा की सरपरस्ती में तुर्की भूकम्प पीड़ियों को राहत पहुंचाने गई 10 सदस्यीय टीम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

मुम्बई/अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान -एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) विश्व पटल पर रूहानियत इलाज का लोहा मनवा चुकी दरहगाह किछौछा के साहिबे सज्जादा व अखिल भारतीय सुन्नी जमीयतुल ओलेमा व रज़ा अकादमी राहत समिति के संयुक्त प्रयास से तुर्की में आए भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्रियों को स्वयं पहुंचाने के लिए 10 सदस्यीय टीम रविवार को तुर्की रवाना हो गई है।
तुर्की में आए भूकम्प से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हजरत सैय्यद सुल्तान शाह मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी के सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के अध्यक्ष अल्लामा मौलाना सैय्यद शाह मोइनुदीन अशरफ उर्फ मोइन मियां की सरपरस्ती तथा रज़ा अकेडमी के हाजी मोहम्मद सईद नूरी के नेतृतव में प्रतिनिधि मंडल तुर्की रवाना हुआ। प्रतिनिधि मंडल के सभी 10 सदस्यों द्वारा अपने प्रयोग का मात्र एक जोड़ा कपड़ा के अलावा सभी राहत सामग्रियों को ले जाया गया है। प्रतिनिधि मंडल मुम्बई स्थित एअरपोर्ट से तुर्की रवाना हुआ। भूकम्प प्रभावित क्षेत्र तुर्की को राहत सामग्री पहुंचाने गई टीम एवं ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा व रज़ा अकेडमी की पूरे देश मे सरहाना हो रही है।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!